Billi Aur Bandar Story in Hindi with Moral | 2 बिल्लियां और बंदर की कहानी

Billi Aur Bandar Story in Hindi with Moral – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ खास और मजेदार 2 बिल्लियां और बंदर की कहानी शेयर करने जा रहे हैं| जिसे पढ़ कर आपको बहुत अच्छा लगेगा और आपको यह कहानी काफी दिलचस्प भी लगेगी| 

जब हमने देखा कि काफी लोग इंटरनेट पर 2 बिल्लियां और बंदर की कहानी के बारे में सर्च कर रहे हैं, तब हमने सोचा क्यों ना आपके साथ इस कहानी को शेयर किया जाए जो अक्सर ही मैं अपने आसपास छोटे बच्चों को सुनाती रहती हूँ| आप लोगो तक इस कहानी को पहुंचाने के लिए इस पोस्ट को मई आपके साथ शेयर कर रही हूँ| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Billi Aur Bandar Story in Hindi with Moral

एक बार की बात है कि गांव के बाहर खुले मैदान में मेला लगा हुआ था| जहां पर काफी सारे झूले भी लगे थे| इस मेले में एक सर्कस का पंडाल भी लगा हुआ था जिसमें दिन भर सर्कस चलती रहती थी| सर्कस में शेर, हाथी और 2 बिल्लियां भी शामिल थी और जो सर्कस में अपने करतब दिखाकर लोगों का मन बहलाते थे| सभी लोग सर्कस को काफी पसंद कर रहे थे और रोजाना ही सर्कस में काफी भीड़ भी लगी रहती थी| 

एक दिन सर्कस शुरू होने से कुछ देर पहले सर्कस में मौजूद 2 बिल्लियों में आपस में झगड़ा हो गया| दोनों इस बात के लिए झगड़ा कर रही थी कि मैं अच्छे करतब दिखाती हूँ और दूसरी बिल्ली कह रही थी कि मैं अच्छे करतब दिखाती हूँ| इस बात पर दोनों में काफी देर तक बहस चलती रही और आखिर में दोनों झगड़ा करने लग गई| यह देखकर सर्कस का मालिक भी बहुत परेशान था| 

उसे डर था कि अगर इन दोनों में से एक बिल्ली को भी चोट लग गई तो उसकी सर्कस का करतब खराब हो जाएगा| इसलिए मालिक ने बिल्लियों को बहुत समझाने की कोशिश करी, लेकिन बिल्लियां मान नहीं रही थी और एक दूसरे से खुद को बेहतर साबित करने में लगी हुई थी| तभी मेले में एक मदारी जा रहा था, जिसने कंधे पर बंदर को बिठाया हुआ था| 

जैसे ही मदारी सर्कस के पंडाल के पास से गुजरने लगा, तभी बंदर की नजर दोनों बिल्लियों और अन्य जानवरों पर पड़ी| यह देखकर बंदर मदारी के कंधे से उतर गया और भागकर सर्कस की पंडाल में घुस गया और मदारी भी बंदर के पीछे-पीछे उसी पंडाल में घुस गया| वहां पर बंदर ने जाकर देखा कि 2 बिल्लियां लड़ रही हैं| बंदर थोड़ी देर तक वहां पर खड़ा रहा और सब कुछ देखता रहा| फिर बंदर ने चुपके से बिल्लियों के पास पड़े लोहे के एक गोले को उठाया और उसके साथ करतब करने लगा| 

फिर बंदर एक के बाद एक करतब वहां पर दिखने लगा| यह देखकर 2 बिल्लियां ने झगड़ा करना बंद कर दिया और बंदर को देखने लगी| बंदर इतने खतरनाक कतरब दिखा रहा था कि 2 बिल्लियां यह नज़ारे देख कर हैरान हो गई| तब 2 बिल्लियां को एहसास हुआ कि उन दोनों बिल्लियों से बेहतर करतब तो यह बंदर दिखा रहा है| हम दोनों ने तो इतने समय तक करतब दिखाने का अभ्यास करा है लेकिन यह बंदर आया और करतब करने लग गया| यह बंदर तो हमसे भी बड़ा खिलाडी लग रहा है| 

फिर दोनों बिल्लियां बंदर के पास गई और बंदर से बात करने लगी| 

2 बिल्लियां – अरे बंदर तुम तो बहुत अच्छा करतब करते हो? तुमने यह कहाँ से सीखा है| 

बंदर – यह भी कोई करतब है, यह तो मई अक्सर ही करता रहता हूँ| मेरा मालिक मुझसे रोज़ यह काम करवाता है तो पैसे कमाता है| 

2 बिल्लियां – तुम तो यह करतब करने में हमसे भी माहिर हो| क्या तुम हमे 2 बिल्लियों को यह करतब सीखा सकते हो?

बंदर – मैं तुम्हे जरूर सिखाऊंगा, लेकिन मेरा मालिक मुझे यहाँ से ले जायेगा| तो मई तुम्हे यह करतब कैसे सिखाऊंगा?

वही सर्कस का मालिक बंदर के करतब देख रहा था और वह 2 बिल्लियां और बंदर की बातें भी सुन रहा था| फिर सर्कस का मालिक मदारी के पास गया और उसे बंदर को यही छोड़ जाने के लिए कहा, लेकिन मदारी ने साफ़ मन कर दिया| फिर सर्कस के मालिक ने मदारी को काफी सारे पैसे दिए, तब मदारी भी बंदर को छोड़कर जाने के लिए मान गया, क्यूंकि मदारी भी जनता था कि जितने पैसे उसको अब मिल रहे है, इसे कमाने में उसे सालों लग जायेंगे| फिर मदारी बंदर को छोड़कर वहां से चला गया|

फिर बंदर ने 2 बिल्लियों को करतब सिखाने शुरू कर दिये| जैसे-जैसे बंदर करतब कर रहा था, उसे देखकर बिल्लियां भी करतब करने लगी| अब दोनों बिल्लियां आपस का झगड़ा भूल गई और बंदर को देखकर करतब करने लगी| अब दोनों बिल्लियां और बंदर में काफी गहरी दोस्ती हो गए और अब सर्कस में बंदर का एक नया करतब जुड़ गया और अब सर्कस में 2 बिल्ल्यां और बंदर मिलकर करतब दिखाने लगे और लोग पहले से ज्यादा सर्कस को पसंद करने लगे| 

नैतिक शिक्षा

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें खुद को बेहतर दिखने की बजाय खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए| हमें जो कुछ आसपास से सीखने को मिले उसे सीखना चाहिए।

Also Read: Chalak Lomdi Story in Hindi with Moral

Conclusion

Billi Aur Bandar Story in Hindi with Moral – उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई 2 बिल्लियां और बंदर की कहानी आपको काफी पसंद आई होगी और इस कहानी से आपको नैतिक शिक्षा भी जरूर मिली होगी| अगर इस कहानी से संबंधित आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

2 बिल्लियां और बंदर की मुलाकात कैसे हुई?

जब गांव के पास लगे मेले में सर्कस के पंडाल के पास है एक मदारी अपने बंदर को कंधे पर बिठाकर जा रहा था, तब दोनों बिल्लियों को देखकर बंदर मदारी के कंधे से उतर कर सर्कस में घुस गया और इस प्रकार 2 बिल्लियां और बंद रकी मुलाकात हुई| 

दोनों बिल्लियां पस में झगड़ा क्यों कर रही थी?

दोनों बिल्लियां करतब दिखाने में खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित कर रही थी और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो रहा था| 

दो बिल्लियां और बंदर की दोस्ती कैसे हुई?

जब दोनों बिल्लियों ने देखा कि बंदर हमसे भी अच्छे करतब करता है, तब दोनों बिल्लियों ने बंदर को करतब सिखाने के लिए कहा और बंदर भी करतब सिखाने के लिए मान गया और इस प्रकार दो बिल्लियां और बंदर की दोस्ती हो गई| 

2 बिल्लियां और बंदर की कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?

2 बिल्लियां और बंदर की कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें खुद को बेहतर साबित करने की बजाय खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए।

Leave a Comment