About US

हेलो दोस्तों मेरा नाम Sheenam Kanti है| मैं इस ब्लॉग की Founder और Writer हूँ| इस ब्लॉग को चलाने का मेरा मकसद आप लोगों के साथ मोरल स्टोरी शेयर करना है| मुझे मोरल स्टोरी पढ़ना काफी अच्छा लगता है और मैं अपने आसपास छोटे बच्चों को भी अक्सर ही मोरल स्टोरी सुनाती रहती हूँ| फिर एक दिन मेरे दिमाग में ख्याल आया कि अभी तो मैं कुछ बच्चों के साथ ही अपनी कहानियां शेयर कर पा रही हूँ| क्यों न कुछ किया जाये जिस से मैं दा से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मोरल स्टोरीज को पहुंचा सकूं|

तभी मेरे एक दोस्त ने मुझे वेबसाइट चलाने का सुझाव दिया| लेकिन मुझे वेबसाइट नए और स्टोरीज पब्लिश करने के बारे में कोई idea नहीं था| फिर ऑनलाइन videos देख कर वेबसाइट बनाने और स्टोरीज को पब्लिश करने के बारे में जानकारी हासिल करी| तब से लेकर मैं जो भी मोरल स्टोरी पढ़ती हूँ और बच्चों को सुनाती हूं, मैं उसको इस वेबसाइट के ऊपर publish कर देती हूँ| ताकि आप लोगों तक भी शिक्षा से भरपूर मोरल स्टोरीज इन हिंदी लैंग्वेज में पहुंच सके|

मोरल स्टोरी इन हिंदी को चलाने के पीछे मेरी सिर्फ एक ही वजह है कि हमारे भारत देश में ऐसे अभी भी बहुत से लोग हैं जो इंग्लिश में पढ़ना कम पसंद करते हैं या फिर जिन्हें इंग्लिश में पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है| उन लोगों को ध्यान में रखते हुए ही मैंने हमारी मातृभाषा यानि की हिंदी भाषा में ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोचा और तब से मैं इस ब्लॉग पर सिर्फ हिंदी में ही मोरल स्टोरी शेयर कर रही हूं।