Top 5 Short Motivational Story in Hindi For Success

Short Motivational Story in Hindi For Success – दोस्तों क्या आप भी motivational success story पढ़ना पसंद करते हैं और अगर आप भी ऐसा कुछ सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है| क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Short Motivational Story in Hindi For Success शेयर करने जा रहे हैं| जिसे पढ़ने के बाद आपको काफी मोटिवेशन मिलेगी| 

अगर आपको कामयाबी नहीं मिल रही है और आपको सिर्फ एक motivation की जरुरत है तो आज की स्टोरी को पढ़ने के बाद हम वादा करते हैं कि आपको भी कुछ ना कुछ मोटिवेशन जरूर मिलेगी| जिससे आप success पा सके| चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते है|

दो भाईयों की कहानी – Short Motivational Story in Hindi For Success

यह कहानी दो भाइयों की है| जिनमें से एक भाई नशीली दवाइयों का आदी था और अपने परिवार के सदस्य को हर रोज पीटा करता था| वही दूसरा भाई काफी ज्यादा सफल बिजनेसमैन था| जिसका समाज में काफी सम्मान था और उसका खुद का एक अच्छा परिवार भी था| दोनों भाई एक ही मां-बाप के द्वारा पाले हुए बच्चे थे| लेकिन फिर भी दोनों में इतना ज्यादा फर्क था|

इसकी वजह जानने के लिए पहले भाई से पूछा गया कि आप शराब पीते हो,नशीली दवाइयों का सेवन करते हो और अपने परिवार वालों को पीटते भी हो| आपको यह प्रेरणा कहां से मिली है, तो उस भाई ने जवाब दिया कि मुझे यह प्रेरणा मेरे पिताजी से मिली है क्योंकि वह भी नशीली दवाइयों का सेवन करते थे, वह खुद शराब पीते और हर रोज परिवार को पीटते थे| मैं यह सब बचपन से देखता आया हूं तो फिर आप मुझसे क्या बनने की उम्मीद कर सकते हैं| यही वजह है कि आज मैं ऐसा इंसान बन गया हूँ|

फिर दूसरे भाई से पूछा गया कि आप इतने अच्छे बिजनेसमैन है, आपका परिवार है तो आपको प्रेरणा कहां से मिली है| उस भाई का जवाब सुनकर आप हैरान हो जाओगे| उस भाई ने जवाब दिया कि मुझे यह प्रेरणा मेरे पिताजी से मिली है क्योंकि मैं अपने पिताजी को बचपन से देख रहा था| वह शराब पीते थे, नशीली दवाओं के आदि थे और परिवार के सदस्य को पीटते थे| उनको देखकर मेने ठान लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं अपने पिताजी के जैसा नहीं बनुँगा| मैं कोई गलत काम नहीं करूंगा|

Moral of the Story

इससे यह पता चलता है कि गलत रास्ता अपनाने की इच्छा तो बहुत होती है। लेकिन अंत में बहुत ज्यादा मुश्किल साबित होता है|

Also Read: Success Motivational Story In Hindi

Best Motivational Kahani in Hindi For Students – चार रानियों वाला राजा

एक बार की बात है कि एक राजा था वह बहुत ही ज्यादा रहीस था| उसकी चार रानियां थी| वह अपनी चौथी रानी से बहुत ज्यादा प्यार करता था| उसे महंगे वस्त्र दिलाता था, अच्छा खाना खिलाता था| 

वह अपनी तीसरी रानी से भी प्यार करता था और उसकी रानी काफी सूंदर थी| जिसकी वजह से उस रानी का आस पास के राज्यों में भी काफी नाम था| लेकिन राजा को डर था कि 1 दिन उसकी तीसरी रानी उसे छोड़कर किसी और के साथ भाग जाएगी| राजा अपनी दूसरी रानी से भी प्यार करता था| वह रानी उसकी हमराज थी, राजा की दूसरी रानी हमेशा सहानुभूति, इज्जत और धैर्य में रहती थी| जब भी राजा को कोई भी परेशानी होती थी तो राजा हमेशा अपनी दूसरी रानी को अपनी परेशानी बताता था और फिर वह रानी उस परेशानी का हल निकालने में राजा की मदद करती थी| 

लेकिन राजा की पहली पत्नी राजा के प्रति वफादार थी| अक्सर ही वह राजा की दौलत बढ़ाने में मदद करती थी| लेकिन राजा अपनी पहली पत्नी से प्यार नहीं करता था| एक बार राज बहुत ज्यादा हो गया था और उसे समझ आ गया था कि उसके पास ज्यादा समय नहीं है| तब राजा ने अपनी चौथी रानी को बुलाया और कहा कि मैंने तुम्हें बहुत प्यार किया है, मैं मरने वाला हूं क्या तुम मेरे साथ चलोगी? इस बात पर रानी ने कहा कि बिल्कुल नहीं, यह बात सुनकर राजा को बहुत ठेस पहुंची| 

फिर राजा ने अपनी तीसरी रानी को बुलाया और कहा कि मैंने तुमसे बहुत प्यार किया है, तुम्हें बहुत इज्जत दी है| अब मैं मरने वाला हूं क्या तुम मेरे साथ चलोगी तो तीसरी रानी ने बोला कि नहीं ऐसा मुमकिन नहीं हो सकता| जिंदगी बहुत ही अच्छी है अगर तुम मर जाओगे तो मैं किसी और से शादी कर लूंगी यह बात सुनकर राजा का शरीर बिल्कुल ठंडा पड़ गया।

फिर राजा ने अपनी दूसरी रानी को बुलाया और कहा कि मैंने तुमसे बहुत प्यार किया है और हमेशा जरूरत पड़ने पर जब भी मैंने तुमसे मदद मांगी तुमने मेरी मदद की है| अब मैं मरने वाला हूं क्या तुम मेरे साथ चलोगी, मेरा साथ दोगी? तो दूसरी रानी ने कहा कि माफ करना, इस बार मैं तुम्हारा साथ नहीं दे सकती| मैं तुम्हें ज्यादा से ज्यादा कब्र तक छोड़ कर आ सकती हूं| यह सुनकर राजा बहुत ज्यादा दुखी हो गया और रानी का जवाब उसे बिजली की तरह चुभा।

इतने में राजा को एक आवाज सुनाई दी, कि मैं आपके साथ चलूंगी, आप जहां जाओगे, मैं आपके साथ चलूंगी| राजा ने जब नजर घुमाकर देखा तो राजा की पहली रानी थी| वह बहुत ही ज्यादा कमजोर थी क्योंकि वह कुछ भी खाती नहीं थी| तीसरी रानी को देखकर राजा की आंखों में पानी आ गया और कहने लगा कि जब मेरे पास समय था, तब मैंने तुम्हारा ध्यान नहीं रखा, ना तुम्हें इतनी इज्जत दी|

Moral of the Story

तो दोस्तों इस बात से हमें यह शिक्षा मिलती है कि चौथी पत्नी हमारा शरीर है| हम इस को सजाने में कितना दिल क्यों ना लगाएं, मृत्यु के समय छोड़ देता है| हमारी तीसरी पत्नी हमारी संपत्ति और दौलत है, जो हमारे मरते ही किसी दूसरों की मिल जाती है| हमारी दूसरी पत्नी हमारा परिवार है, जो चाहे हमारे साथ कितना ही क्यों ना खड़ा रहे लेकिन मरने के बाद हमारे साथ कब्र से आगे नहीं जा सकता और चौथी पत्नी हमारी आत्मा है जो अक्सर दौलत, ताकत और अहंकार से दूर रहती है|

इसलिए हमें यह पता चलता कि हमारी आत्मा ही ऐसी पत्नी है, जहां हम जाते हैं वहां हमारे साथ जाती है| इसलिए हमें इसे आज से अपनी आत्मा को ताकतवर बनाना चाहिए, उसका ध्यान रखना चाहिए| यह ही हमारे लिए दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा है।

Also Read: मजबूर नहीं मजबूत बने

Leave a Comment